Noida: आगामी 22 जुलाई से सावन का पावन पर्व शुरू हो जाएगा, ऐसे में तमाम जो भोले भक्त हैं कावड़ लेकर हरिद्वार के लिए निकलेंगे, ऐसे में जहां कावड़ मार्ग होगा वहां लगने वाली तमाम दुकानें ढाबा होटल रेडी पटरी तमाम छोटी-मोटी दुकानों के मालिकों को अपना नाम दर्शाना होगा।
ऐसा आदेश यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है जो फल विक्रेता है, होटल संचालक है, उनसे हमने बातचीत की। उन्होंने बताया इस आदेश से हमें कोई आपत्ति नहीं है और जैसे ही हम लोगों पर आदेश आयेगा हम अपनी दुकान के आगे अपना नाम लिखेंगे नोएडा के सेक्टर 55 के पास फ्रूट वेंडर जॉन पर तमाम फल विक्रेताओं से बातचीत की हमने।