Noida: नोएडा में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में करोड़ों के ड्रग्स किए

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में 175 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त कीं।

नोएडा एसीपी शिवहरि मीणा ने बताया कि नोएडा में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान चलाया है, जिसमें गांजा, अफीम, चरस, ई-सिगरेट समेत 175 करोड़ रुपये की ड्रग्स और नशे का सामान जब्त किया गया है।

नारकोटिक्स के तहत करीब 400 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं आबकारी एक्ट के तहत 972 तस्करों को गिरफ्तार किया है, अभियान में 1.46 करोड़ रुपये की कई टन विदेशी और देशी शराब भी जब्त की गई है।

एसीपी शिवहरि मीणा ने कहा कि “पुलिस आयुक्त महोदया के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर में पुलिस के द्वारा नशा और नशा करने वालों के विरुद्ध व्यापक अभियान छेड़ा गया है, इस अभियान के तहत लगभग पौने दो अरब रुपये के नशे और नशे से संबंधित जो सामान है वो पकड़े गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसके तहत गांजा, चरस, अफीम, ई-सिगरेट इत्यादि पकड़े गए हैं, इसमें जितने भी लोग संलिप्त हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई हो रही है, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *