Moradabad: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के बाजारों में सेब की कीमतें बढ़ गई है। जिसकी वजह उत्पादन में कमी है। कभी 150 से 180 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला सेब अब 200 से 220 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है।
व्यापारियों का अनुमान है कि सप्लाई कम होने से आने वाले दिनों में कीमतों में और भी उछाल आ सकता है।व्यापारियों और दुकानदारों का ये भी कहना है कि इस सीजन में कम उत्पादन के कारण कोल्ड स्टोरेज का स्टॉक पहले ही बाजार में आ गया है, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
ऐसे में कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही सेब की बिक्री में भारी गिरावट आई है। आलम ये है कि गरीब आदमी सेब खरीद नहीं पा रहा है।
फल व्यापारियों का कहना है कि “300 रुपये हैं भी तो ये बाहर जो इम्पोर्टेन्ट माल आता है, जैसे और मुल्कों से माल मंगाया जाता है, ये उसका रेट है। हमारे यहां के जो सेब हैं 150 से लेकर 180 रुपये किलो तक मार्केट में बिक रहा है और उसका भी कारण बढ़ने का ये है कि इस साल फसल थोड़ी सेब की कम थी और लोगों का अनुमान ये था कि सेब अभी काफी टाइम तक चलेगा। लेकिन इस साल सेब की फसल कम होने की वजह से रेट काफी जो है थोड़ा टाइट है। पिछले साल के मुकाबले डबल है।”
“सेब वो ही जनवरी-दिंसबर की चलने वाली चीजें हैं, समय चढ़ जाता है। उस टाइम पर चलता है कुछ अलग चीज, आज चल रहा है कुछ अलग चीज। अभी इसमें बेलेंस हो जाता तो इसमें भी कुछ सस्ता हो जाता।