Monsoon: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में दस्तक दे दी है, राज्य में मानसून आम तौर पर 13 जून को पहुंचता है लेकिन इस बार यह पांच दिनों की देरी से पहुंचा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोनभद्र, बलिया, मऊ और गाजीपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर प्रदेश के दूसरे हिस्सों में आगे बढ़ने में कोई दिक्कत नहीं आने का अनुमान है।
राज्य में मानसून की दस्तक ने लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत दिलाई, ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ था।
मानसून की पहली बारिश सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही आदि जिलों में हो सकती है। इसके बाद यह लहर मध्य व पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगी।