Meerut: मेरठ में लवजेहाद फैलाने को वायरल किया फर्जी वीडियो

Meerut:  मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में माहौल खराब करने के लिए एक फर्जी वीडियो वायरल किया गया, कॉलेज से घर जा रहे दो अलग-अलग धर्म के छात्र-छात्रा का वीडियो बनाया, फिर इस वीडियो पर गलत कमेंट्स लिखकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पोस्ट में छात्र-छात्रा का नाम लिखा गया, साथ ही इसे लवजेहाद से जोड़ते हुए वायरल किया गया।

जब दोनों पीड़ितों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अपने परिजनों को सारी सच्चाई बताई। दोनों ही पक्षों ने मवाना थाने पहुंचकर हंगामा किया और शिकायत दर्ज कराई है। उनके बच्चों की गलत वीडियो प्रसारित की गई उन्हें फंसाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जहां से वीडियो वायरल किया गया उस आइडी को भी चैक कर रही है।

आपको बता दे ये पूरा मामला 22, 23 दिसंबर के आसपास का है। मवाना में भाजपा से विधायक और राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का रुद्रा कॉलेज है। इस कॉलेज में हिंदू छात्र और मुस्लिम छात्रा पढ़ती है। छात्र मवाना के पांडे चौक का रहने वाला है। छात्रा फलावदा के आसपास की रहने वाली है। कॉलेज से कई स्टूडेंट रोजाना ई रिक्शा से अपने घर जाते हैं। दो दिन पहले इत्तेफाक से ये दोनों छात्र-छात्रा भी ईरिक्शा से अपने-अपने घर जा रहे थे।

जिसके बाद जब दोनों छात्र-छात्रा ईरिक्शा में अकेले रह गए और सवारी उतर गईं तो किसी ने इनकी वीडियो बना ली। वीडियो बनाकर 2 दिन पहले उसे इंस्टाग्राम पर आलम इस्लाम 7 से पोस्ट कर दी। वीडियो पर एक गाना भी लगा दिया। पोस्ट के साथ लड़का-लड़की दोनों का नाम लिख दिया और दोनों का धर्म भी लिख दिया। बता दिया कि मुस्लिम लड़की हिंदू लड़के के साथ जा रही है, पूरे वीडियो को गलत तरीके से शेयर कर दिया।

जहां दोनों स्टूडेंट्स को कहीं से इस वीडियो के वायरल होने की जानकारी मिली, तो दोनों ने वीडियो देखा इसके बाद अपने परिजनों को बताया। भ्रामकता फैलाने और माहौल खराब करने की बात देखकर दोनों ही पक्ष से परिजन मवाना थाने पहुंचे और तहरीर दी। दोनों पक्ष के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके बच्चे एक दूसरे को जानते भी नहीं है। इत्तेफाक था कि बच्चे एक ही ई रिक्शा से घर जा रहे थे। किसी ने इस तरह वीडियो बनाकर उसे प्रसारित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है।

वही परिजनों की शिकायत पर पुलिस इंस्टाग्राम आइडी को चैक कर रही है। उसे कौन चला रहा है ये भी देख रही है। वीडियो कहां से किसने पोस्ट की है इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस युवक की इंस्टाग्राम आइडी है वो अक्सर विवादित और भड़काऊ पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *