Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर एक सैन्य अधिकारी पर हमला करने के आरोप में चार टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया।
जिले के गोडका गांव निवासी कपिल अपने गृहनगर से छुट्टियां बिताने के बाद अपने आर्मी बेस कैंप लौट रहे थे, तभी भूनी टोल प्लाजा पर कुछ टोल कर्मचारियों ने उन पर हमला कर दिया।
टोल प्लाजा पर भीड़ को लेकर कपिल और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया था, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर चार टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में आगे की जांच जारी है और कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं।
एसपी राकेश मिश्रा ने कहा कि “गोड़का गांव के निवासी कपिल व्यक्ति हैं जो भारतीय सेना में कार्यरत है, आज अपनी छुट्टी बिताने के पश्चात वो अपने गांव से वापस अपनी ड्यूटी स्थल जा रहे थे। इस दौरान थाना क्षेत्र भूनी टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी, जिसको लेकर उनको जाने की जल्दी थी।
उन्होंने टोल कर्मियों को बताया, इस बात को लेकर उनका टोल कर्मियों कुछ वाद विवाद हुआ और टोल कर्मियों ने उन्हें जान से मारने की नियत से उनकी पिटाई कर दी। । इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
मेरठ में टोल प्लाजा पर सेना अधिकारी के साथ मारपीट..#Meerut #Armyofficer #tollplaza #viralvideo @meerutpolice @adgzonemeerut @Uppolice pic.twitter.com/boXe1UUwEW
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) August 18, 2025