Meerut: मेरठ में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला करके गर्भवती महिला की हत्या की

Meerut:  उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र महेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह के चलते गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। गंगानगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सपना (25) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके की निवासी थी।

उन्होंने बताया कि सपना की शादी इसी साल जनवरी में रविशंकर (28) से हुई थी, लेकिन दंपति के बीच झगड़ा रहता था। करीब पांच महीन से सपना अपनी बहन के घर पर ही रह रही थी।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह रविशंकर उससे मिलने पहुंचा और बातचीत के बहाने दरवाजे बंद कर दिए। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उसने चाकू से उस पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन करके वारदात की सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव प्रताप सिंह तथा गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। शिव प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के परिजन उसे सात महीने की गर्भवती बता रहे हैं, हालांकि पुलिस इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कह सकेगी।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल से सबूत इक्ट्ठे किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविशंकर सपना को बहन के घर जाने से रोकता था। उन्होंने बताया कि रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

एसपी डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि “एक महिला अपनी बड़ी बहन के घर पर आई हुई थी, सूचना प्राप्त हुई कि वहां पर महिला का पति आया और किसी बात पर उनकी अन-बन थी, उसको लेकर उन लोगों के बीच वाद-विवाद हुआ और चाकू से उसने उस पर हमला कर दिया। उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जो आरोपी पति है उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और परिजनों से संपर्क किया गया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *