Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना इलाके में एक दंपती और उनके तीन बच्चे अपने घर में मृत पाए गए, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने कहा कि पुलिस को एक बंद घर के बारे में सूचना मिली थी।
विपिन ताडा ने कहा, “लिसाड़ी गेट पुलिस स्टेशन में आज शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मकान के बाहर ताला लगा है और उसमें जब छत के रास्ते कुछ लोग गए तो वहां देखा कि अंदर शव हैं। इसमें पति-पत्नि और तीन बच्चों के शव थे और इनको कोई भारी चीज से मारकर चोट पहुंचाई गई है।”
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे संभावित मकसद पुरानी रंजिश की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि मृतकों में से एक के पैर चादर से बंधे हुए पाए गए, उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि परिवार हाल ही में इस इलाके में आया था। आगे की जांच कर रही है, पेशे से मैकेनिक मोइन और उसकी पत्नी अस्मा लापता थे, मोइन के भाई सलीम ने सबसे पहले इस भयावह दृश्य को देखा।
एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि “लिसाड़ी गेट पुलिस स्टेशन में आज शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मकान के बाहर ताला लगा है और उसमें जब छत के रास्ते कुछ लोग गए तो वहां देखा कि अंदर शव हैं। इसमें पति-पत्नि और तीन बच्चों के शव थे और इनको कोई भारी चीज से मारकर चोट पहुंचाई गई है और जिस प्रकार से बाहर की तरफ से ताला लगाया है उस बात से स्पष्ट होता है कि ये कोई जानकार है और कोई रंजिश के चलते घटना हुई है। इसमें एक के पैर बंधे थे चादर से बाकी सब के कोई हाथ पैर नहीं बंधे थे, इसमें जो भी चीजें हैं उन सबको पुलिस देख रही है।”