Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्माष्टमी की धूम है, जिला प्रशासन ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए खास तैयारी की है। मथुरा में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, कृष्ण लीला और उनके जीवन से जुड़े नाटकों के मंचन के लिए बड़े मंच बनाए गए हैं, कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं।
जन्माष्टमी का उत्सव भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में मनाया जाता है, ब्रज नाम से मशहूर मथुरा-वृंदावन जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के लिए दुनिया भर में मशहूर है।
यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि “इस अवसर पर एक भव्य व्यवस्था एवं आने वाले श्रद्धालओं के लिए एक आनंदायक वातावरण सृजित करने के लिए यहां पर लगभग पांच बड़े मंच स्थापित किए हैं। पांचों बड़े मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमें प्रतिष्ठित कलाकार आएंगे और इन मंचों पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के और प्रदेश के बाहर के भी कलाकार आ रहे हैं और अपनी प्रस्तुतियां देंगे।”
श्रद्धालु “भगवान कान्हा का यहीं पर जन्म हुआ था, ये वही कृष्ण की नगरी है जहां कंस का कारागार था, कंस के कारागार की सातवीं कोठरी में भगवान का जन्म हुआ था। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर उस समय जो तैयारी थी उससे भी कई गुना तैयारी आज मथुरा में हो रही है, मैं बहुत खुश हूं कि मैं आज यहां पर दर्शन करने आ पाई। कृष्ण भगवान की कृपा से एक छोटा सा कृष्णा मिला है मु्झे, भगवान इसकी सेहत बनाए रखे और हर किसी को मत्था टेकने का मौका मिले यहां पर। “यहां तो बहुत ही अच्छा नजारा है। यहां तो सब कुछ अच्छा है यहां का प्रोग्राम बहुत ही अच्छा है और यहां का जो है सारा कुछ बहुत ही अच्छा है।