Mathura: मुड़िया पूर्णिमा मेले में सुरक्षा होगी सख्त

Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में जिला प्रशासन ने मुड़िया पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारी पूरी कर ली है, सात दिन के मेले में मथुरा आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा गया है। आपातकालीन हालात में तीर्थयात्रियों की देखभाल के लिए एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं।

मेले में पर्याप्त पार्किंग और परिवहन सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है, मुड़िया पूर्णिमा के मेले में देश भर से करोड़ों श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचते हैं। हिंदू कैलेंडर के आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को मुड़िया पूनौ और गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है।

डीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा कि “इस मेले में 1100 बसें लगाई गई हैं जो शटल के रुप में लगातार 24 घंटे चलती रहेंगी और हर बस पर दो-दो कंडक्टर रखे गए हैं। हेल्थ विभाग की 21 एंबुलेंस और लगभग 20 हम लोगों ने हेल्थ सेंटर बनाए हुए हैं।”

इसके साथ ही कहा कि “पीएसी की डिप्लॉयमेंट, यातायात पुलिस की डिप्लॉयमेंट, हमारी 50 से ज्यादा पार्किंग बनी है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत रखने के लिए 1000 से ज्यादा रोडवेज की बसें श्रद्धालुओं को मथुरा शहर से गोवर्धन जी ले जाने और वहां से ले आने के लिए लगाई गई हैं शटल के रुप में।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *