Mathura: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मथुरा पहुंचे, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री बनाये जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान जनशताब्दी ट्रेन से दिल्ली से भोपाल जा रहे थे।
रेल सफर के दौरान ट्रेन के मथुरा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकी तो वे प्लेटफॉर्म पर उतर गए, रेलवे स्टेशन पर बीजेपी समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “सब मथुरावासियों को प्रणाम। भगवान कृष्ण को प्रणाम।”
बीजेपी समर्थकों ने उन्हें भगवान कृष्ण और देवी राधा की फ्रेम की हुई तस्वीर और मथुरा के पेड़े भेंट किए, इसके बाद वे ट्रेन में बैठे और भोपाल के लिए रवाना हो गए।