Mathura: उत्तर प्रदेश के धार्मिक शहर मथुरा और वृंदावन में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने यमुना नदी में क्रूज का ट्रायल रन शुरू किया है, यह क्रूज मथुरा में वृंदावन से गोकुल के बीच 22 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
क्रूज कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक टूरिस्ट एक घंटे की यात्रा में बैठने की आरामदायक सुविधा, अच्छा खाना और भक्ति गीतों का मजा ले सकेंगे, क्रूज पर एक बार में 100 से ज्यादा लोग सवार हो सकेंगे। वृंदावन से गोकुल के बीच यात्रा के दौरान यमुना नदी के कुछ घाटों पर इसका पड़ाव होगा।
क्रूज पर एसी में बैठने के साथ ही ओपन एयर डेक भी होगा, ट्रायल रन में आने वाली दिक्कतों के बावजूद क्रूज के स्टाफ को उम्मीद है कि यह जल्द ही लोगों के लिए शुरू हो जाएगा, क्रूज का किराया फिलहाल 450 रुपये तय किया गया है।
ग्रुप चेयरमैन राहुल शर्मा ने कहा कि “इसकी टोटल कैपेसिटी 125 पैसेंजर की है लेकिन हमनें इसमें कुछ और फैसिलिटी को जोड़ा है जैसे की इसमें कैंटीन एरिया बना दिया। हम टिकट के साथ एक बॉक्स देंगे, जिसमें खाने का थोड़ा सामान होगा। प्लस इसमें हमने ऊपर का डेक ओपन ज्यादा बनाया है और ये पूरी तरह से है एयर कंडीशनर है। टीवी है और ऑडियो विजुअल के माध्यम से हम टूरिस्ट को यहां का नॉलेज देंगे की यहां की मथुरा की क्या संस्कति है।”