Mahashivratri: आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है, ऐसे में गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचेंगे, हर साल की तरह इस साल भी दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर को सजाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की तरफ से भी मंदिर का दौरा किया गया है, इसके अलावा शिवरात्रि को लेकर रूट डायवर्जन प्लान भी जारी किया गया है.
गाजियाबाद के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मंदिर में आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इस बात को लेकर चर्चा की गई है हर तरह की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग से लाइन बनाई गई है प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी है महाशिवरात्रि के महा पावन पर्व को सफलतापूर्वक पूर्ण करना, बता दे कि गाजियाबाद के जीटी रोड को 25 तारीख के शाम 5:00 बजे से लेकर 26 तारीख महाशिवरात्रि पूर्ण होने तक बंद रखा जाएगा।
दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर दिल्ली एनसीआर का प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोले शंकर के दर्शन करने के लिए यहां पर पहुंचते हैं ऐसे में माना जा रहा है इस साल महाशिवरात्रि के पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।