Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, महाकुंभ अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाला है, हर 12 साल पर मनाए जाने वाले महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने के आसार हैं।
महाकुंभ के दौरान होटल इंडस्ट्री को अच्छे कारोबार की उम्मीद है, उनका मानना है कि मेला आने तक राज्य सरकार छोटी-मोटी समस्याएं दूर कर देगी, प्रयागराज में किसी भी धार्मिक आयोजन का अहम हिस्सा नाविक भी होते हैं। वे चाहते हैं कि सरकार उनका कारोबार सलीके से चलाने में मदद करे।
राज्य सरकार ने अभी तक महाकुंभ के लिए 7,500 करोड़ रुपये के 384 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। सरकार की योजना कुंभ की जगह 1,50,000 से ज्यादा पौधे लगाकर इस आयोजन को ‘हरित’ बनाने की भी है।
हरिजेंद्र सिंह, होटल और रेस्तरां मालिक “2025 को जो कुंभ है वो बहुत बड़ा कुंभ होने वाला है, एक्चुअल में यह ‘महाकुंभ’ है। 2019 से बहुत बड़ा कुंभ होगा, लेकिन होटलों की बहुत सारी समस्याएं हैं। 2019 में भी थी और 2013 में भी थी और अगर उन पर ध्यान नहीं दिया गया तो वो समस्याएं और भी बदतर हो जाएंगी 2025 के कुंभ में भी।”