Mahakumbh: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे, उन्होंने कहा कि वे इस आयोजन के लिए की गई व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि “मुझे बहुत मजा आया, व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, बहुत अच्छी तरह से की गई हैं। इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए हम सीएम योगी साहब के बहुत आभारी हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी याद है जब पिछला कुंभ 2019 में हुआ था, तो लोग गठरी लेकर आते थे, लेकिन इस बार सभी बड़े लोग आ रहे हैं जैसे अंबानी, अडाणी और बड़े-बड़े अभिनेता आ रहे हैं, हर कोई आ रहा है, इसलिए जिस तरह से महाकुंभ के लिए व्यवस्था की गई है वो बहुत अच्छी है।”
अभिनेता अक्षय कुमार ने बताया कि ”बहुत ही मजा आया, बहुत बढ़िया इंतजाम है बहुत अच्छी तरह हम यहां के सीएम साहब योगी साहब का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है। मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे अब तो इस वक्त तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं अंबानी आ रहे हैं अडाणी आ रहे हैं बड़े-बड़े एक्टर आ रहे हैं सब आ रहे हैं तो इसे कहते हैं किस हिसाब से महाकुंभ का इंतजाम किया हुआ है।
ये बहुत-बहुत ही बढ़िया है और मैं सारे ही जितने भी पुलिस वाले हैं जितने भी वर्कर हैं जिन्होने सबका इतना ध्यान रखा है उनका हाथ जोड़कर बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं।”