Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर जेल के कैदियों के द्वारा बुने गए धार्मिक प्रतीकों और डिजाइनों वाले कालीन और दीवार पर लटकने वाले सामानों को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में प्रदर्शित किया जाएगा।
इन कालीनों और सुंदर चीजों से भरी एक वैन को भदोही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सरकार की ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना के तौर पर बनी इन कालीनों और दीवार पर टांगने वाले सामानों की प्रदर्शनी का आयोजन प्रयागराज में कुंभ मेला मैदान में किया जाएगा, जहां मेले में आने वाले श्रद्धालु इन्हें खरीद भी सकते हैं।
कैदियों के बनाए ये उत्पाद उनके आकार और डिजाइन के आधार पर 100 रुपये से 10,000 रुपये तक की कीमत पर बिक्री के स्टॉल पर सजे होंगे।
प्रयागराज भेजे गए 120 उत्पादों में महाकुंभ मेले के ‘लोगो’ के साथ दीवार पर लटकने वाले उत्पाद भी शामिल है, जिसे मेला अधिकारी श्रद्धालुओं के सामने प्रदर्शित करेंगे।
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को खत्म होगा। इस धार्मिक आयोजन में लगभग 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने की उम्मीद है।