Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए तीर्थयात्रियों का आना जारी है। ऐसा माना जाता है कि त्रिवेणी संगम वो स्थान है, जहां पर गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी का संगम होता है।
मान्यता है कि इस पावन संगम में डुबकी लगाने से सभी पाप धुल जाते हैं और मन को शांति मिलती है। श्रद्धालुओं ने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ में हर दिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा।