MahaKumbh 2025: 45 दिन के मेले में अच्छी कमाई के आसार

MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। ये 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में एक है।

प्रशासन ने मेले में आने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं और सैलानियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं। आस्था नगरी प्रयागराज के महाकुंभ में तमाम साधु-संत श्रद्धालु और महात्मा हजारों किलोमीटर का सफर तय कर धर्म की नगरी में आस्था डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।

धार्मिक उत्सव होने के साथ साथ महाकुंभ 2025 के आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी लाएगा। कारोबारियों को भी महाकुंभ से काफी उम्मीदें हैं। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को महाकुंभ में कुंभ की स्थापना करने के साथ ही शहर के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए 5500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव का जिक्र किया।

इनमें नए पुल बनाना, सड़कों की मरम्मत, रहने के लिए तम्बू लगाना और बुनियादी ढांचा मजबूत करना शामिल हैं।

नाविक समुदाय को भी मेला शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। नाविकों को मेले के दौरान अच्छी कमाई की उम्मीद हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि 45 दिन चलने वाले मेले में 40 करोड़ से ज्यादा लोग आ सकते हैं। नाविकों ने बताया कि मेले के दौरान प्रयागराज में करीब 10 हजार नावें चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *