Mahakumbh 2025: महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी के अवसर पर 3 फ़रवरी की सुबह शुरू हुआ। देश और दुनिया से आए लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का संगम पहुंचना जारी है।
मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, “संगम घाट पर नागा साधु संतों और आम श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। हर कोई अमृत स्नान का अलौकिक आनंद ले रहा है और चारों ओर हर हर गंगे का घोष सुनाई दे रहा है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “महाकुंभ में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।”
सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास पर प्रमुख सचिव (गृह) और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) के साथ मिलकर तड़के साढ़े तीन बजे से ही महाकुंभ में स्नान संबंधी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अमृत स्नान बिना किसी रुकावट के जारी है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सुबह आठ बजे तक 62 लाख से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई, जबकि 13 जनवरी से अब तक करीब 35 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। सरकार का अनुमान है कि बसंत पंचमी के दिन सोमवार को पांच करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे।