MahaKumbh 2025: बसंत पंचमी के मौके पर तीसरे ‘अमृत स्नान’ के दौरान उमड़े श्रद्धालु

MahaKumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरे ‘अमृत स्नान’ के मौके पर 3 फ़रवरी की सुबह श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। सिर्फ देश से ही नहीं, ब्लकि विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग कुंभ में पवित्र स्नान के लिए पहुंचे हैं। इन्हें भी अमृत स्नान और आध्यात्म में विश्वास है। कुंभ के लिए प्रशासन के इंतजामों से श्रद्धालु काफी खुश नजर आए।

नागा साधुओं समेत विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने आज तड़के त्रिवेणी की ओर बढ़ना शुरू किया। बारी-बारी से अखाड़ों को स्नान के लिए जाना है। सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि सुबह चार बजे तक 16.58 लाख भक्तों ने स्नान किया था। वहीं, 13 जनवरी से डुबकी लगाने वालों का कुल आंकड़ा 34.97 करोड़ तक पहुंच गया। इसमें 10 लाख कल्पवासी और 6.58 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में निर्मोही अखाड़े के साधु भी 3 फ़रवरी को अखाड़ा मार्ग से संगम की ओर बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए रवाना हुए। बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ में तीसरा भव्य ‘अमृत स्नान’ जारी है। महाकुंभ में अमृस स्नान के मौके पर संगम में डुबकी लगाने के बाद जूना अखाड़े के स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि ये महाकुंभ भारत की एकता का गवाह है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने बसंत पंचमी के मौके पर सभी सनातनियों को शुभकामनाएं दीं।

पंच दिगंबर अनी अखाड़े के साधु बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ मेले के दौरान पवित्र स्नान करने के लिए संगम के लिए रवाना हुए। इसमें दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की साध्वी सत्यप्रिया गिरि ने भी दूसरे संतों के साथ ‘बसंत पंचमी’ पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। मेले में बसंत पंचमी अमृत स्नान के मौके पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *