Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति के एक दिन बाद संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।
घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंच रहे हैं।
मेला क्षेत्र में भगदड़ की घटना के एक दिन बाद प्रदेश सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास और तेज कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक सुबह आठ बजे तक 55.11 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।