Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को प्रयागराज से जरूरतों के अनुसार ट्रेनों का परिचालन करने का निर्देश दिया है। रेल मंत्रालय ने कहा कि वैष्णव ने प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में भगदड़ मचने के बाद ट्रेन सेवाओं की समीक्षा की और वो यात्री सुविधाओं तथा ट्रेन परिचालन पर निगरानी के लिए यहां रेल भवन में स्थापित और 24 घंटे संचालित ‘वॉर रूम’ पहुंचे।
रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, “रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्थिति पर नजर रखें और योजना तथा उत्पन्न आवश्यकताओं के अनुसार ट्रेनों का संचालन करें।” उन्होंने कहा, “रेलवे मौजूदा परिदृश्य से उपजे हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
मंत्रालय ने ये भी कहा कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार व्यक्तिगत रूप से ट्रेन परिचालन की निगरानी करने के लिए पूरे दिन ‘वॉर रूम’ में मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने सुनिश्चित किया है कि प्रयागराज से ट्रेन सेवाओं को उच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।