Mahakumbh 2025: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं को अमृत स्नान के लिए जाने से थमने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बड़े आयोजनों में लोगों को काफी धीरज रखने की जरुरत होती है। उनकी ये टिप्पणी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या ‘अमृत स्नान’ के दौरान बने ‘भगदड़ जैसे हालात’ के बाद आई है।
श्री श्री रविशंकर ने बेंगलुरू में कहा कि उनकी लोगों से अपील है कि वे महाकुंभ जाने में जल्दबाजी न करें। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में भगदड़ होती है। श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि, बड़े आयोजनों के दौरान धीरज रखने की जरूरत होती है। लोगों को ये समझाने की जरूरत है कि उनका नंबर भी आएगा।
मौनी अमावस्या के मौके पर संगम पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। इसमें कई महिलाओं और बच्चों को चोट आई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमान के मुताबिक, मौनी अमावस्या से एक दिन पहले मेले में लगभग पांच करोड़ लोग स्नान के लिए पहुंचे और 29 जनवरी को लगभग 10 करोड़ लोगों के जुटने की उम्मीद है।