Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ मेला मैदान में साफ-सफाई का विस्तृत बंदोबस्त किया है।
घाटों पर, नहाने की जगह और मेला मैदान की ओर जाने वाली सड़कों पर सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
कचरा जमा करने और उनके निष्पादन के लिए 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात हैं। सफाई कर्मचारियों की मुस्तैदी से श्रद्धालु खुश थे।
श्रद्धालुओं ने साज-सफाई की दूसरी व्यवस्थाओं पर भी संतुष्टि जताई।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार महाकुंभ मेला के आयोजन में सात हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इनमें सिर्फ पानी और कचरा प्रबंधन के मद में एक हजार छह सौ करोड़ रुपये रखे गए हैं।