Mahakumbh 2025: TTD यानी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भगवान वेंकटेश्वर के गर्भगृह की प्रतिकृति बनाई गई है।
नाग वासुकी मंदिर के पास सेक्टर-छह में स्थित ये मॉडल मंदिर महाकुंभ में आध्यात्मिक उत्सव का हिस्सा है। 12 जनवरी से भक्तों को भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन का सौभाग्य मिल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजरंग दास रोड के पास आवंटित 2.89 एकड़ भूमि पर बना यह मंदिर 26 फरवरी तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।
TTD अधिकारियों ने बताया कि प्रतिकृति मंदिर में सभी अनुष्ठान और सेवाएं तिरुमाला की तरह ही 170 कर्मचारियों की मदद से चलाई जाती हैं।