Maha Kumbh: श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी, पुलिस की मुस्तैद निगरानी बरकरार

Maha Kumbh: महाकुंभ के समाप्त होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है, ऐसे में लाखों लोग अब भी इस आयोजन का हिस्सा बनने और संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में आ रहे हैं।

वहीं पुलिस की चौकसी लगातार जारी है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिस व्यवस्था में कोई कमी नहीं आयी है। पूरे शहर और मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक से लैस इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) लगातार निगरानी कर रहा है। किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए गैर-जरूरी भीड़ का पता चलते ही तत्काल एक्शन लिया जाता है।

ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए शबर और मेला के सभी प्रमुख चौराहों और सड़कों पर भारी पुलिसकर्मियों को तैनाती है। यदि किसी जगह पर ट्रैफिक बाधित होता है, तो वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए अधिकारी फौरन उस जगह पर तैनात हो जाते हैं।

इसके अलावा श्रद्धालुओं की असुविधा को कम करने के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए खास रास्तों को अलॉट किया गया है। यात्री प्रवाह को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर भी खास व्यवस्था की गई है। यात्रियों को सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए प्लेटफार्मों और स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी तैनात हैं।

किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरे कुंभ मेले के दौरान बेहद सतर्क है और यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा कि देश के हर कोने के और विदेश से भी बहुत श्रद्धालु आ रहे हैं और नेपाल से, यूरोपीय देशों से, एशिया से बहुत श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रद्धालु बहुत व्यवस्थित ढंग से यहां आ रहा हैं यहां पे। श्रद्धालुओं के आने का तीन रास्ता है यहां पे। एक तो रेलवे है, एक प्लेन है और तीसरा जो है रोड ट्रांसपोर्ट के जरिए। इनका काफी इस्तेमाल हो रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *