Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ में जाने वाले कई श्रद्धालु अयोध्या में भी राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, मंदिरों के शहर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
भारी भीड़ के बावजूद श्रद्धालु दर्शन की सुविधाओं से संतुष्ट थे। उन्होंने भारी भीड़ से निपटने में प्रशासनिक व्यवस्था की तारीफ की।
अयोध्या आध्यात्म का केंद्र माना जाता है। पहले भी यहां राम लला के दर्शन के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते रहे हैं। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान उनकी संख्या और बढ़ गई है।
श्रद्धालुओ का कहना है कि “यहां पर आके अद्भुत ऐसा माहौल है। और योगी राज के शासन में यहां पे पुलिस-प्रशासन की इतनी अच्छी व्यवस्था चल रही है, कि हम क्या बोलें? हम विनती करते हैं, सारे सनातन धर्म वालों को, जो भी प्रयागराज आ रहे हैं, आने की सोच रहे हैं, प्लीज अयोध्या श्री राम मंदिर भी आएं और काशी विश्वनाथ टेम्पल वाराणसी भी जाकर आएं।”