Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियां धीमी पड़ गई हैं, लगातार बारिश से गंगा-यमुना नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है, इससे काम करने में परेशानी हो रही है। अधिकारियों ने कहा कि वे काम आगे बढ़ाने से पहले नदियों का पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें यकीन है कि वे नदियों के किनारे घाटों को तैयार करने का काम अक्टूबर में तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लेंगे।
पुजारियों को भी भरोसा है कि प्रशासन तय समय पर काम पूरा कर लेगा, हर 12 साल पर होने वाला महाकुंभ मेला अगले साल जनवरी-फरवरी में मनाया जाएगा, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में मेले की तैयारियों के लिए 2,500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
उप मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि “गंगा जी और यमुना जी का जलस्तर जो बढ़ता है वो हर वर्ष ऐसे ही बारिश के मौसम में ऐसा होता है और इस बार भी वर्षा के क्रम में पानी बढ़ा है। अभी तर विगत तीन-चार दिनों से इसके घटने का ट्रेंड शुरू हुआ है तो शीघ्र ही पानी उतर जाएगा और इसके बाद हम लोग अपना कार्य है वो अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से हम लोगों ने डिसाइड किया है। उसको लेवलिंग इत्यादि सभी कार्य शुरू हो जाएंगे और समय से ही हम लोग इस काम को पूरा करा लेंगे।”
इसके साथ ही पुजारी महेश आश्रम महाराज ने बताया कि “प्रशासन के लोग दिन-रात लगे हुए हैं, अब वो गंगा की कृपा की ऊपर है ये, मेला तो गंगा जी की कृपा के ऊपर है और गंगा जी की कृपा हो जाएगी हम लोगों को विश्वास है कि पानी जल्दी उतर भी जाएगा। प्रशासन अपने कार्य में पूरी तरह से लगा हुआ है और तत्पर है। इसलिए पूरी संभावनाएं हैं जब तक मेला का हमारा कार्य होगा सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे।”