Magh Mela: संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेले में काफी भीड़ के आने की संभावना है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने लोगों की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम और दूसरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मेले में इस साल प्राइवेट गाड़ी और ट्रेन से काफी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यही वजह है कि अधिकारी आवाहाजी को आसान बनाने में जुटे हैं। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए प्लेटफार्मों पर महाकुंभ की तरह अलग-अलग रंग से कोडिंग की जा रही है।
अधिकारी बताते हैं कि भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए खास तरह की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा भी बढ़ा दी है, होल्डिंग एरिया तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही के लिए रूट मैप बनाए जा रहे हैं। माघ मेला अगले साल तीन जनवरी को शुरू होगा, प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पौष पूर्णिमा के दिन पहला स्नान होगा, 45 दिन तक चलने वाला ये मेला 15 फरवरी को खत्म होगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि “श्रद्धालु बड़ी संख्या में आएंगे और हर रूट से आएंगे, चाहे वोे सड़क मार्ग होे या रेलवे से या बसों से या अपनी निजी गाड़ियों से। तो उनकी जो यात्रा है वो अच्छी रहे इसके लिए हम लोगों ने बहुत सारे पार्किंग एरिया अभी चिह्नित किए हुए हैं। आज रेलवे की संयुक्त टीम के साथ डीआरएम सर और पूरी टीम पुलिस की टीम के साथ हम लोगो ने निरिक्षण किया।
तो रेलवे से जो हमारे ट्रेनों से आने वाले यात्रीगण हैं उनको कोई असुविधा न हो, उनके लिए होल्डिंग एरिया चिह्नित करके किस रूट से उनको ले जाना है और घाटों तक कैसे पहुंचें और फिर वापस आकर सुगमता से वो अपनी ट्रेनों से वापस जा सकें, इसी को लेकर विस्तार के चर्चा हुई है और पूरी कार्रवाई हम लोग करेंगे।”
इसके साथ ही डिविजनल रेलवे मैनेजर रजनीश अग्रवाल ने बताया कि “डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और रेलवे के समन्वय के लिए, आज का ये इंस्पेक्शन किया जा रहा है कि किस प्रकार से आवागमन रहेगा यात्रियों का, जिससे की जो भी आने वाले, जाने वाले यात्री हैं उनको कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े और किस प्रकार से उनका मोमेंट प्लान रहेगा, कैसे उन लोगों का हम लोगों का एनक्लोजर रहेगा। वो सब प्लान किया जा रहा है।”