Magh Mela: वसंत पंचमी पर माघ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, कड़ी की गई सुरक्षा

Magh Mela: प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में वसंत पंचमी के दिन शुक्रवार को चौथा बड़ा स्नान होगा, इससे पहले मेला क्षेत्र में प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इस मौके पर माघ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। लोगों की सहूलियत को देखते हुए जरूरी बंदोबस्त किए जा रहे हैं। आने-जाने में आसानी के लिए सुचारू यातायात और पार्किंग सुविधाओं पर खास ध्यान दिया गया है।

वसंत पंचमी वसंत ऋतु के आने का प्रतीक है। इस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। वसंत पंचमी पर पीले कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। पूजा के दौरान देवी को पीले फूल भी चढ़ाए जाते हैं।

पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे ने बताया, “देखिए बसंत पंचमी का त्योहार 23 तारीख को है, 23 जनवरी को है। ये माघ मेले के सबसे महत्वपूर्ण स्नानों में से एक है। भारी संख्या में भीड़ की संभावना है इसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। हम लोगों ने सात कंपनी जल पुलिस की लगाई हुई है। जल पुलिस के लोग तैनात हैं हमारे पास।

एनडीआरएफ की दो टीमें हैं, एसडीआरएफ की एक टीम है। इसके अलावा हमारे पास एटीएस की टीमें हैं और कम से कम कानून-व्यवस्था की करीब 17 कंपनियां हमारे पास मौजूद हैं। आरएएफ की छह कंपनी हमारे पास हैं और टोटल मिलाकर सिविल पुलिस और अन्य पुलिस मिलाकर 10,000 पुलिसबल माघ मेले के सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है। पार्किंग की जहां तक बात की जाए, तो हम लोगों ने 42 पार्किंग ऐसे चिन्हित किए हैं, जिसमें 1,30,000 वाहनों को पार्किंग कराई जा सकती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *