Lucknow: मुख्यमंत्री योगी ने 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की तैयारियों का लिया जायजा

Lucknow:  लखनऊ के डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड में आयोजित होने जा रही 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की तैयारियों का गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। 23 से 29 नवंबर तक होने वाले इस मेगा इवेंट में देशभर से हजारों स्काउट्स और गाइड्स शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन को राज्य की संस्कृति, परंपरा और नवाचार की झलक के रूप में प्रस्तुत करने का फैसला लिया है। लखनऊ में होने वाली सात दिवसीय जंबूरी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। देश भर से 40 हजार से ज्यादा मेहमान राजधानी पहुंचेंगे।इनमें 30 हजार स्काउट-गाइड कैडेट और 10 से 15 हजार अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे।

विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए जंबूरी स्थल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर सुरक्षा और आवास व्यवस्थाओं को तेज़ी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मेहमानों के स्वागत के लिए वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में विशाल टेंट सिटी तैयार की जा रही है। 4,500 टेंट, 1,600 शौचालय, 35,000 क्षमता वाला स्टेडियम, 100-बेड अस्पताल और 15 डिस्पेंसरी इस बात का प्रमाण हैं कि आयोजन को विश्वस्तरीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।

भारत स्काउट्स और गाइड्स कार्यकारी निदेशक अमर बी. छेत्री ने बताया कि “यह जम्बूरी एक विशेष जम्बूरी है क्योंकि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स अपना 75वां वर्षगांठ मना रही है। संस्था की हम गोल्डन जुबली, डायमंड जुबली आज सेलिब्रेट कर रहे हैं और यहां पर लगभग 30 हजार यूथ स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स पूरे हिन्दुस्तान से और साथ-साथ विदेश से भी बच्चे यहां पर आ रहे हैं और ये सात दिन की प्रोग्राम है।”

स्काउट ने कहा कि “सब डेफिनेटली, बहुत ही ब्रिलियंट एक दम मतलब इन्हेंने इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया। पूरा फैसिलिटी अच्छी प्रोवाइड करी हैं, वाटर वर्क्स की हो, चाहे पीडब्ल्यूडी हो.. जो भी हो खाना-पीना की हर सेवा बेहतरीन है।”

“हमें ये अवसर प्राप्त मिला है कि अपने स्टेट से जो-जो प्रदर्शनी आप कर सकते हो एक्टिविटी वो यहां पर हमें स्टेट से दिखाना है और हमारे स्टेट का जो कल्चर वगैरह उसको रिप्रेजेंट करना है यहां पर आकर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *