Lucknow: सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अटल जी ने देश को राजनैतिक अस्थिरता से बचाकर और अपनी क्षमताओं को बेहतरीन तरीके से स्थापित करके एक मिसाल कायम की।

इसके साथ ही कहा कि यही कारण है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में सुधार हुआ है। अटल जी ने अपने कार्यकाल में विकास, रक्षा और प्रशासन की नींव स्थापित की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “भारत को राजनीतिक अस्थिरता से उभारने देश के अंदर राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान उन्होंने रखा था और यही कारण है कि आज पिछले साढ़े नौ वर्ष से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकास सुरक्षा और सुशासन के जो नए प्रतिमान स्थापित किए इसकी आधारशिला अटल जी ने अपने शासनकाल में रख दी थी।”

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी एक भारतीय राजनैेतिज्ञ और कवि थे, जिन्होंने भारत के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में तीन कार्यकालों में रहे, पहले 1996 में 13 दिनों की अवधि के लिए, फिर 1998 से 1999 तक 13 महीने की अवधि के लिए, जिसके बाद एक पूर्ण कार्यकाल 1999 से 2004 तक पूरा किया, अटल बिहारी वाजपेयी बीजेपी के सह-संस्थापकों में से वरिष्ठ नेता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *