Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रविवार को कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल ऑपरेशन सिंदूर में अहम साबित हुई और तब से एक दर्जन से ज़्यादा देशों ने इस ब्रह्मोस मिसाइल की मांग की है
राजनाथ सिंह ने यह बात लखनऊ में एक कार्यक्रम में कही, जहां उन्होंने नेशनल पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र भानु गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक डाक टिकट जारी किया।
राजनाथ सिंह ने कहा, “कुछ दिन पहले ही मैंने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग सुविधा का उद्घाटन किया है। आपने देखा होगा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल ने करिश्माई काम किया है और इतना ही नहीं, ब्रह्मोस मिसाइल के करिश्माई काम के बाद दुनिया के लगभग 14-15 देशों ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल की मांग की है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है निवेश बढ़ रहा है। उद्योग धंधे फल-फूल रहे हैं। बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं। एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मेट्रो, मेडिकल कॉलेज,ये सब विकास की नई तस्वीर आप सबको देखने को मिल रही है। देश की सुरक्षा व्यवस्था में भी देश का योगदान बढ़ा है उत्तर प्रदेश का, मैंने पहले भी कहा है कि उत्तर प्रदेश की धरती पर आज मैं समझता हूं कि कोई बदमाश सीना तानकर चलने की हिम्मत नहीं कर सकता है।
इसके साथ ही कहा कि अभी कुछ ही दिनों पहले मैंने ब्रहमोस एयर इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया था। आप लोगों ने देखा होगा कि उस ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने करिश्माई काम किया था और इतना ही नहीं ब्रह्मोस मिसाइल ने जो करिश्मा दिखाया है तो दुनिया के लगभग 14-15 देशों ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल की मांग की है। ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ से एक्सपोर्ट की जाएगी।”