Lucknow: आयकर कार्यालय में आईआरएस अधिकारी पर सहकर्मी ने किया हमला

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग में तैनात भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी पर महकमे के ही एक और अफसर ने कथित तौर पर हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित आयकर कार्यालय में हुई।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, विभाग से संबंधित किसी विवाद को लेकर अधिकारी ने आईआरएस अफसर गौरव गर्ग पर दफ्तर में ही कथित रूप से हमला कर दिया। इसके बाद गर्ग को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। चोटों की प्रकृति अभी आधिकारिक तौर पर ज्ञात नहीं है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग में आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग ने गुरुवार को हजरतगंज थाने को अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि “गौरव गर्ग हैं जो 2016 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं इन्होंने पुलिस से संपर्क किया था, इनको सिविल अस्पताल में लाकर इलाज करवाया जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *