Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगल आक्रमण के दौरान देश की रक्षा के लिए सिख गुरुओं के बलिदान को याद किया।
देशभर में आज गुरु नानक देव की 554वीं जयंती मनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यह केवल एक खालसा पंथ के लिए गुरुओं का बलिदान नहीं था, ये बलिदान देश और धर्म को बचाने का था।
उन्होंने कहा कि उस कालखंड में जब बड़े-बड़े राजा-महाराजा और मुगल सत्ताओं के सामने झुककर के अधीनता स्वीकार कर रहे थे तब सिख गुरु अपने दम पर और अपने बल पर देश और धर्म की रक्षा कर रहे थे।”