Lucknow: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) पहुंचे और वहां एंट्री रोकने के लिए और मेन गेट को टिन की चादरों से ढकने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की।
11 अक्टूबर को संपूर्ण क्रांति के अगुवा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है, पिछले साल भी अखिलेश यादव को इस कैंपस में स्थापित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए गोमती नगर में जेपीएनआईसी के गेट पर चढ़ना पड़ा था।
अखिलेश यादव ने कहा कि “ये टिन शेड लगा करके सरकार कुछ तो छुपाना चाहती होगी, किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रहे है?” उन्होंने कहा कि “यह जेपीएनआईसी, समाजवादियों का म्यूजियम, जयप्रकाशजी की प्रतिमा और जो इसके अंदर हम सोशलिज्म को कैसे समझे, समाजवाद को हम कैसे समझे, ये तमाम चीजे हैं। ये टीन शेड लगाकर आखिरकार सरकार क्या छुपाना चाहती है। कहीं ऐसा तो नहीं कि बेचने की तैयारी हो। किसी को देना चाहते हैं।”
लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार के जेपीएनआईसी के आसपास यातायात पर बैन लगा दिया है, जेपीएनआईसी का उद्घाटन अखिलेश यादव ने 2016 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में रहते हुए किया था, हालांकि साल 2017 में राज्य में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद जेपीएनआईसी बनने का काम रोक दिया गया था।