Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है, 25 नवबंर यानी आज मांस रहित यानी नो नॉन वेज डे घोषित कर दिया है.
योगी सरकार ने नॉनवेज खाने वालों को इस आदेश से झटका जरुर लगा है, योगी सरकार द्वारा यह फैसला साधु टीएल वासवानी की जयंती को देखते हुए लिया है. इस आदेश के बाद से 25 नवबंर यानी शनिवार को यूपी मे सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगे.
इस फैसले के बाद विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी करते हुए सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त तो पत्र लिखकर महावीर जयंती, बुध्द जयंती, शिवरात्रि महापर्व, गांधी जयंती और साधु वासवानी के जन्मदिन पर राज्भयर में सभी मांस की दुकाने और बूचड़खाने बंद रहेंगे.
इसके साथ ही कहा गया है कि अहिंसा के सिध्दांत का पालन करते हुए कुछ धार्मिक पर्वो को ‘अभय’ अथवा ‘अहिंसा’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
बताया जाता है कि 25 नवबंर को हैदराबाद सिंध जो अब पाकिस्तान में जन्मे साधु टीएल वासवानी जीव हत्या को रोकने के लिए अपना शीश तक कटवाने के लिए तैयार थे.