Lucknow: लखनऊ में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से पांच लोगों की मौत, 28 घायल

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई, हादसे में मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 28 और लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग को चार साल पहले बनाया गया था और फिलहाल उसमें कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, हादसा के वक्त इसकी चपेट में आए ज्यादातर लोग ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश रिलीफ कमिशनर के ऑफिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल सहित जिले के कई अस्पतालों में ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इमारत ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई और पांच महिलाओं सहित 28 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इमारत में मौजूद लगभग सभी लोगों के बारे में पता लगा लिया गया है, लेकिन ये सुनिश्चित करने के लिए बचाव अभियान जारी है कि मलबे के नीचे कोई और न बचा हो।

मेडिकल गोदाम में काम करने वाले और इस हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि कर्मचारियों ने देखा कि बिल्डिंग के एक पिलर में दरार आ गई थी, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान 40 साल के पंकज तिवारी, 48 साल के धीरज गुप्ता, 28 साल के अरुण सोनकर, 27 साल के राजकिशोर और 41 साल के जसमीत सिंह के तौर पर हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मोटर वर्कशाप और एक गोदाम था और फर्स्ट फ्लोर पर मेडिकल गोदाम जबकि सेकेंड फ्लोर पर एक और गोदाम था। रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस हादसे के बारे में जिला मजिस्ट्रेट से बात की और राहत के काम और घायलों के इलाज से जुड़ी जानकारी ली। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और वे बचाव के कामों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, मुख्यमंत्री ने घायलों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। पुलिस कमिशनर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने कहा कि “शाम को यहां पर बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, जिसमें हमारा ये स्ट्रक्चर था वो कोलैप्स हो गया। उसके पश्चात सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन, स्थानीय जनता और जिला प्रशासन और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने त्वरित गति से यहां पे कार्य शुरू किया, तमाम लोग रेस्क्यू किए गए हैं, जो लोग घायल हैं उनको हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है, उनका इलाज कराया गया है, कुछ लोग हताहत भी हुए हैं और अभी अनवरत चलता रहेगा जब तक कि लास्ट व्यक्ति यहां से सुरक्षित नहीं निकाल लिया जाता।”

सांसद आर. के. चौधरी ने कहा कि “बहुत दुखद घटना है, अभी हम लोग पहुंचे ही हैं। पांच की डेडबॉडी मिली है, पांच डेथ हुई है। बता रहे हैं 27 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, तो ये बड़ा हादसा है और कहीं न कहीं ये निगलिजेंस है, लापरवाही है। बिल्डिंग अच्छी हालत में नहीं है और यहां वेयरहाउस बना हुआ है जो खुद लोडेड रहता है और पता चला है कि आधा घंटा पहले, एक घंटा पहले कुछ दिखा कि हां, बिल्डिंग गिरने वाली है, तो पहले ही जर्जर था, तो कहीं न कहीं लापरवाही हुई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *