Lucknow: सीएम योगी के नेतृत्व में विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा निकाली गई, सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल से लोकभवन तक यह यात्रा निकली।
मुख्यमंत्री ने लोकभवन में विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बुधवार को मनाया गया। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ निकली।
मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर पदयात्रा लोकभवन तक पहुंची।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ में तख्ती लेकर चल रहे थे, इसमें त्रासदी का दंश झेलने वालों की पीड़ा बयां थी। लोकभवन में पहुंचने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।