Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, रिहर्सल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलाकारों ने अपनी कला के जौहर दिखाए और मार्च-पास्ट में हिस्सा लिया।
78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश समेत सभी राज्यों की राजधानियों में तैयारियां चल रही हैं। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि “लखनऊ में 15 अगस्त इस बार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसकी व्यवस्थाएं और तैयारियां इस समय की जा रही हैं। यहां पर लखनऊ में मुख्य कार्यक्रम राज्यस्तरीय कार्यक्रम लोकभवन और विधानभवन के मध्य यहां होगा यहां पर अभी रिहर्सल हो रही है।
इसके साथ ही कहा कि यहां पर फुल ड्रेस रिहर्सल था, जिसमें जो कार्यक्रम आयोजित होना है उसी रूपरेखा में उसी समय के अनुसार यहां अभी प्रैक्टिस की गई है और आज 13 अगस्त है, आज से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अभियान की भी शुरुआत हो रही है।”