Lucknow: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में 17 साल के नाबालिग भांजे ने अपने ही मामा और मामी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित भांजे ने पीड़ित के बेटे पर भी गोली चलाई और मौके से फरार हो गए, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध की तलाश करनी शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान राजेंद्र सिंह और पत्नी सरोज सिंह के रूप में हुई है, उनके बेटे श्रवण सिंह को भी गोली लगी है। डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि राजेंद्र और सरोज को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि श्रवण का इलाज चल रहा है।
डीसीपी उत्तर अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि “सेक्टर बी जयानगर मोहल्ला में एक गोली चलने की सूचना लगभग नौ बजे आस-पास पुलिस को मिली, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच किया तो ये पता चला राजेंद्र सिंह पुत्र राम सुंदर सिंह एवं उनकी पत्नी सरोज सिंह और उनका बेटा श्रवण सिंह को गोली लगी थी। तीनों को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा गया था जहां पर राजेंद्र सिंह को और सरोज सिंह को आने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। श्रवण सिंह का स्थिति सामान्य है उनका इलाज चल रहा है । प्रस्तुत घटना में ये सामनें आया कि उनका भांजा जो कि 17 साल उम्र है उनके द्वारा ये घटना कारित की गई है। उनके तलाश में पुलिस टीम लगी है। प्रस्तुत घटना पर तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है। मौके पर शांति है।”