Lucknow: तीन दिन का आम महोत्सव शुरू, 700 से ज्यादा किस्में शामिल

Lucknow: लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुरू हुए आम महोत्सव में 700 से ज्यादा किस्मों के आम रखे गए हैं, उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में लोग इस महोत्सव में पहुंच रहे हैं। इसका मकसद इलाके में उगाए जाने वाले आमों की अलग-अलग प्रजातियों को बढ़ावा देना है, साथ ही राज्य में आम की पैदावार और इसके एक्सपोर्ट को बढ़ाना है।

पड़ोसी देश नेपाल के कुछ किसानों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है, किसानों ने इस आयोजन के लिए सरकार का आभार जताया। उनका मानना ​​है कि इससे किसानों को फायदा होगा। महोत्सव में मौजूद लोगों ने प्रदर्शनी में रखे आमों और उससे बनी खाने-पीने की चीजों का मजा लिया।

उद्यान विभाग ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि “इसमें जो हमारी तीन दिवसीय प्रदर्शनी है, जो उत्तर प्रदेश सरकार के जितने हमारे सेंटर हैं या जो जिले हैं, 75 जिलों से, वहां से सभी जिलों से आया है, खासकर के जो औद्यानिक प्रयोग प्रशिक्षण केंद्र है, जो हमारा लखनऊ में है मलीहाबाद, पश्चिम में सहारनपुर में, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बस्ती में और बुंदेलखंड रीजन में झांसी, इन सारे सेंटर से आम के संकलन आए हैं। भारत सरकार का जो संस्थान है हमारा सीआईएसएच केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, वहां से भी अकेले 600 से भी ज्यादा प्रजातियों का डिस्प्ले किया गया है।”

इसके साथ ही आम किसानों का कहना है कि “उत्तर प्रदेश में जो ये आम महोत्सव आज से चल रहा है, इसकी जानकारी मिली तो हम लोग यहां देखने के लिए आए, ये जो नया वैरायटी जो देख रहे हम, बेहद अच्छा है, किसान के लिए बहुत बढ़िया और जो उत्तर प्रदेश सरकार ने ये आयोजन किया है, उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी को हार्दिक बधाई देते हुए जो किसान के लिए ये हो रहा है, इसके लिए सभी को हार्दिक धन्यवाद देंगे।”

उन्होंने कहा कि “हमने भी कई आम यहां दिए हैं प्रदर्शन के लिए, नई-नई वैरायटी हमने भी तैयारी की है, लेकिन हमारा कहां लगा है हमको पता नहीं है। अच्छा उत्पादन कर रहे हैं और बड़ा लाभ है इससे। बहुत बड़ा आम से, हम लोग काफी समय से, पुरानी बाग थी नहीं उत्पादन हो रहा था, लेकिन अभी तीन-चार साल, पांच साल से जब से ये मोदी जी और सरकार भारतीय जनता पार्टी, इसमें हम लोगों को बहुत लाभ मिला और मनोबल बढ़ा। बहुत अच्छा उत्पादन करने लगे, कंप्टीशन में हम लोग भी आए हैं मैदान में कि आएंगे हम भी उतरेंगे और तैयार करेंगे अच्छे फल।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *