Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कांवड़ियों को ले जा रही पिकअप वैन और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई, घटना में एक महिला सहित तीन की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। हादसा सैनी जिले के गुलामपुर कस्बे के पास हाईवे पर हुआ, सभी कांवड़िए छत्तीसगढ़ से देवघर जा रहे थे।
एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने कहा कि “छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से कावड़ियों से भरी एक गाड़ी सात-आठ दिन पहले चली थी। सुबह करीब 5:30 बजे वो एक ट्रक से टकरा गईं, ऐसा लग रहा है कि इस पिकअप ट्रक ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी है। 18 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। एक महिला समेत तीन की मौत हो गई है। एफआईआर दर्ज की ली गई है।”
ब्रजेश श्रीवास्तव, एसपी “छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से कावड़ियों से भरी एक गाड़ी सात-आठ दिन पहले चली थी। सुबह करीब 5:30 बजे वो एक ट्रक से टकरा गईं, ऐसा लग रहा है कि इस पिकअप ट्रक ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी है। 18 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। एक महिला समेत तीन की मौत हो गई है। एफआईआर दर्ज की ली गई है।”
डॉक्टर अभिषेक “सुबह करीब 5:30 बजे 17 लोग यहां आए। दो की मौत हो चुकी थी। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, सात को गंभीर चोटें आई थीं जिनका इलाज चल रहा है।”