Kashi Vishwanath: नए साल से अब तक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

Kashi Vishwanath:  उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौजूद काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल की पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। नए साल की शुरुआत में ये श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या है।

अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफे का श्रेय मंदिर के चारों ओर बने नए गलियारे को देते हैं। उनका कहना है कि इस गलियारे ने न केवल श्रद्धालुओं के आवागमन और व्यवस्था को अच्छा किया है, बल्कि उनके अनुभव को और ज्यादा सुविधाजनक बनाया है। साथ ही स्थानीय व्यवसायों के विकास में भी योगदान दिया है।

तीर्थयात्रियों के अनुभव को बढ़ाने के लिए और मुख्य मंदिर को गंगा किनारे के घाटों से जोड़ने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारे का निर्माण किया गया था, इसका उद्घाटन 2021 में हुआ था।

एसडीएम शंभू शरण ने कहा कि “काशी विश्वनाथ धाम में नववर्ष के अवसर पर पिछले वर्ष भी जितनी भीड़ थी, उसी के अनुसार इस वर्ष भी भीड़ रही है। 31 दिसंबर को पांच लाख 28 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद किया। एक जनवरी को सात लाख 43 हजार दर्शनार्थियों ने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया और दो जनवरी को दो लाख 59 हजार दर्शनार्थियों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त किया। इस प्रकार कुल तीन दिनों में 15 लाख तीस हजार दर्शनार्थियों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया।”

इसके साथ ही कहा कि “पहले जो अपना एयरपोर्ट है, वहां दो से तीन फ्लाइट टेकअप होती थीं। आज की तारीख में कुल 65 फ्लाइट प्रतिदिन टेकऑफ हो रही है। होटल इंडस्ट्री, ट्रैवल इडस्ट्री, टूर इंडस्ट्री, साड़ी इंडस्ट्री सब अपने बूम की स्थिति में हैं। कॉरिडोर के भव्य और नव्य रूप में आने के बाद से वाराणसी के लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *