Kanwar Yatra: सहारनपुर के कांवड़ मार्ग पर गुंज रहे बम भोले के जयकारे

Kanwar Yatra: सहारनपुर में पूरा कांवड़ मांर्ग बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों और भक्तिमय गानों से गूंज रहा है, कांवड़ मार्ग पर भोलेनाथ की सुंदर सुंदर झांकियां हर किसी का मन मोह रही हैं और कांवड़ियों में आस्था का जोश भी देखते बन रहा है। यहां से कांवड़िये अपने अपने गंतव्य स्थल तक लगातार बढ़ रहे हैं।

कांवड़ियों की बढ़ती संख्या की वजह से पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।और सभी व्यवस्थाओं और यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई वॉलंटियर्स स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

झांकियों को देखने पहुंच रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस दिव्य अनुभव का आनंद ले रहे हैं और कांवड़िये भी अपनी आवभगत और व्यवस्थाओं को देखकर खुश हैं। कांवड़ियों की आस्था पर देशभक्ति का रंग भी चढ़ा हुआ है। कुछ कांवड़िए 101 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर सहारनपुर पहुंचे। जिसे देखने के लिए भीड़ लग गई।

सहारनपुर यूपी का आखिरी जिला है और यहां से कई राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल से आने वाले कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल भरकर वापस इसी मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। और अपनी अपनी जगहों के शिव मंदिर में गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।

इस साल सावन का महीना 11 जुलाई को शुरू हुआ था और नौ अगस्त को समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *