Kanwar Yatra: आज कल कांवड़ यात्रा जोरों पर है, लाखों शिव भक्त पवित्र गंगा जल लेकर अपने गृहनगर जा रहे हैं और वहां के शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भक्ति और माता-पिता के प्रेम से सराबोर एक खास कांवड़ देखने को मिला, इसमें चार बेटे अपने माता-पिता को पालकी में बिठाकर कांवड़ यात्रा पर ले जा रहे हैं।
जिस पर मां का कहना है कि “अच्छा लग रहा है, सबको ऐसे ही बच्चे दे। बहुत खुशी है हमें।” इसके साथ ही पिता का कहना है कि “मैं कहूंगा कि यह धर्म का प्रचार है, सभी अपने माता-पिता को लेकर जाएं सभी बच्चे।”
वही बेटे ने बताया कि पिछले तीन सालों से कांवड़ यात्रा कर रहे हैं, इससे पहले दो मौकों पर वे अपने दादा-दादी को भी साथ लेकर गए थे।
इसके साथ ही कहा कि “भोले, हम तो ये सोचते हैं सब अपने जो मां-बाप होते हैं उनको यात्रा कराएं।”
बता दें कि पवित्र हिंदू महीने सावन के दौरान हर साल होने वाली कांवड़ यात्रा इस बार 11 जुलाई को शुरू हुई और ये नौ अगस्त तक चलेगी।