Kanpur: उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ नारकोटिक्स विभाग के साथ संयुक्त अभियान में लगभग 60 लाख रुपये की अफीम के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया।
पूर्वी कानपुर के डीसीपी एस.के. ने कहा कि “लखनऊ नारकोटिक विभाग के साथ मिल कर हमने ये ऑपरेशन पूरा किया है।” पुलिस ने झारखंड से कानपुर की ओर जा रही कार में तलाशी ली जिसके बाद बोनट से 10 किलो अफीम बरामद की।
उन्होंने कहा कि “लखनऊ जो हमारी नारकोटिक्स की टीम है उनके पास जो इंटेलिजेंस था और जो मुखबिर तंत्र है वो वर्क कर रहा था। उसके आधार पर कोई सूचना थी कि अफीम जो है उसका मूवमेंट हो रहा है। चूंकि ये लखनऊ में थे तो लोकल पुलिस को बताया। हमारे इंस्पेक्टर और उनकी पूरी टीम लगी। जो गाड़ी थी उनको इंटरसेप्ट किया जो गाड़ी से हेरोइन बरामद हुई उसकी कीमत जो है लगभग लगभग 60 से 70 लाख जो उससे बरामद हुई है।”