Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सुबह सड़क पर खड़े ट्रक से बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए।
हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जिला अस्पताल के आपातकालीन प्रभारी डॉ. राहुल ने बताया कि 23 घायलों में से छह की हालत गंभीर है और उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बाकी लोग यहां भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
जिला अस्पताल के आपातकालीन प्रभारी डॉ. राहुल ने बताया कि “लगभग 24 लोग उसमें घायल हुए थे, जिसमें से एक मरीज की मौके पर मौत हो गई। उसमें से छल मरीजों को रेफर कर दिया गया था, इलाज के लिए जो काफी गंभीर हालत में थे और बाकी जो मरीज भर्ती हैं उनका इलाज चल रहा है।”
घायलों का कहना है कि “आगरा से वाराणसी जा रहा था। बस चलती है बहुत तेज, हम लोगों को धक्का लगा। नींद लग रही थी, इतना तेज धक्का लगा दिमाग काम नहीं किया। सारी खिड़कियां टूट गई, सारा छटक गया सीट वगैरह सब। दिमाग हिल गया। मैं बेहोश हो गया।”