Kanpur: उत्तर प्रदेश में कानपुर के प्राइवेट अस्पताल के डायरेक्टर ने 22 साल की नर्स के साथ कथित तौर पर रेप किया, पुलिस ने बताया कि आशंका है कि रेप से पहले नर्स को नशीली चीज मिलाकर पिलाई गई। एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा कि महिला पिछले कुछ महीनों से कल्याणपुर के प्राइवेट अस्पताल में नर्स के रूप में काम कर रही है, वह अस्पताल में डायरेक्टर की दी गई पार्टी में शामिल हुईं। आरोपित ने उन्हें काम के बहाने रात में अस्पताल में रुकने के लिए कहा था। इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने अभी तक आरोपित की पहचान उजागर नहीं की है, अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी और उसे मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि “एक हॉस्पिटल जिसका नाम केपीएस है, वहां पर कार्यरत महिला के द्वारा इस बात की सूचना आज शाम में कल्याणपुर थाने पर दी गई कि वहां के ही एक व्यक्ति के द्वारा उनके साथ आज दुष्कर्म किया गया है। इसकी सूचना जैसे ही थाने को मिली, थाने पर प्रथम सूचना दर्ज कर ली गई है और आरोपी व्यक्ति को पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया। युवती को मेडिकल हेतु अस्पताल भेज दिया गया है, इसमें जो भी कार्रवाई है, वो पुलिस के द्वारा की जाएगी।”