Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत ढह गई, जिससे लगभग दो दर्जन मजदूर मलबे में फंस गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मलबे में दबे छह मजदूरों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा, ”शुरुआती जानकारी के अनुसार ये घटना तब हुई जब निर्माणाधीन छत की शटरिंग गिर गई।”
उन्होंने कहा, “हमारी पहली कोशिश फंसे हुए श्रमिकों को बचाना है। हम बचाव प्रयासों के लिए अपने पास मौजूद सभी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं।”
डीएम शुक्ला भी मौके पर बचाव अभियान की निगरानी के लिए दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे।